पंचकूला में दुकानदार का शव मिला: मेडिकल स्टोर संचालक रात से था लापता, सुबह लाश मिलने से फैली सनसनी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पंचकूला में मेडिकल स्टोर संचालक का शव मिला है। मृतक गुरमीत सिंह पंचकूला के सेक्टर-21 के गांव महेशपुर में कुणाल मेडिकोज नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था। वह रायपुरानी के गांव बागवाली का रहने वाला था।

Medical shop owner dead body found in Panchkula

पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित बंदर घाटी के पास बाइक सवार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह किसी ने चंडीमंदिर थाना पुलिस को सूचना दी थी। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह गांव बागवाली, रायपुररानी के रूप में हुई है। गुरमीत सिंह पंचकूला के सेक्टर-21 के गांव महेशपुर में कुणाल मेडिकोज नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था। सूचना मिलते ही चंडीमंदिर थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि गुरमीत सिंह सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे बाइक समेत गिरा हुआ था और गंभीर रूप से घायल था। उसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त मिली है। प्राथमिक जांच में अज्ञात वाहन की टक्कर का संदेह जताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

परिजनों ने बीती रात सेक्टर-21 पुलिस चौकी में गुरमीत सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता जगमाल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा गुरमीत रोजाना रात 10:30 बजे दुकान बंद कर घर लौटता था, लेकिन मंगलवार को वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो पुलिस को सूचित किया गया। उसका मोबाइल फोन भी से स्विच ऑफ आ रहा था।

वहीं अब गुरमीत सिंह की लाश मिली है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं के मध्यनजर रखते हुए कार्रवाई कर रही है

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई