विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में पदक से चूक गई थी। अब हरियाणा सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी, 4 करोड़ रुपये नकद या प्लॉट का विकल्प दिया था। चूंकि विनेश विधायक बन चुकी हैं, ऐसे में सरकारी नाैकरी का विकल्प उनके लिए नहीं था।

Vinesh Phogat asked for Rs 4 crore cash prize and plot Haryana government gave her three options

अंतरराष्ट्रीय पहलवान व जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार के ऑफर पर अपनी मांग की चिट्ठी दी है। फोगाट ने चार करोड़ रुपये कैश प्राइज और प्लॉट दोनों की मांग की है।

हालांकि, सरकार की तरफ से विनेश फोगाट को सरकारी नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में प्लॉट या सिल्वर मेडल की 4 करोड़ रूपये कैश प्राइज लेने के लिए ऑफर किया गया है। अब विनेश फोगाट के चिट्ठी पर अंतिम फैसला सरकार की तरफ से लिया जायेगा।

सरकार के पहले प्रस्ताव के मुताबिक विनेश चार करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार ले सकती हैं। दूसरा विकल्प प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी, और तीसरा प्रस्ताव एचएसवीपी का प्लॉट आवंटन शामिल है। अब विनेश को इनमें से एक विकल्प चुनना है। दरअसल विनेश विधायक बन चुकी हैं। ऐसे में उनके सामने नगद पुरस्कार व प्लाट का ही विकल्प मौजूद है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया था कि मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को प्रदेश की खेल नीति के तहत स्पेशल केस मानकर उन्हें लाभ देने को उनसे विकल्प लेने का निर्णय लिया है। इससे पहले विधानसभा में विनेश फोगाट ने खुद को हरियाणा सरकार द्वारा कहने के बावजूद सिल्वर मेडल का कैश प्राइज नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई