Amritsar: पत्नी के साथ जा रहे सैलून संचालक को मारी गोली, मामूली विवाद की रंजिश में की वारदात, जख्मी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

संदीप सिंह इलाके में सैलून चलाता है। उसी की दुकान पर कुछ युवक रूटीन में कटिंग, शेव आदि करवाने के लिए आते हैं। उन युवकों के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था। आरोपी युवकों ने इसी रंजिश में उसे गोली मार दी

Salon owner going with his wife shot in Amritsar

अमृतसर में बुधवार देर रात अपनी पत्नी के साथ बाजार से लौट रहे संदीप सिंह नाम के व्यक्ति को कुछ लोगों ने गोली मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वारदात गेट हाकिम थाने अधीन पड़ते इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह इलाके में सैलून चलाता है। उसी की दुकान पर कुछ युवक रूटीन में कटिंग, शेव आदि करवाने के लिए आते हैं। उन युवकों के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी युवकों ने रंजिश के तहत बुधवार रात को जब संदीप सिंह अपनी पत्नी के साथ बाजार से घर लौट रहा था तो उसे रास्ते में रोक लिया। पहले संदीप के साथ मारपीट की फिर उनमें से एक ने पिस्तौल निकाला और गोली चला दी, जिससे संदीप सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया।

फिलहाल संदीप सिंह का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। वही केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई