Meerut Crime News: किसान ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने छापा मारकर दो ट्रक शराब की बरामद, पढ़ें-अपराध संक्षेप

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Crime meerut : मेरठ के पांचली खुर्द क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक राकेश कुमार ने एक ग्रामीण पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उत्पीड़न से तंग आकर गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। आबूलेन पर एक घर में दो ट्रक शराब बरामद की गई है। पढ़ें मेरठ से अपराध संक्षेप।

Meerut Crime News: Farmer committed suicide by hanging himself, police raided, recovered two truck of liquer

मेरठ के आबूलेन पर फव्वारा चौक के पास एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के निर्देश पर सदर बाजार पुलिस ने सोमवार रात एक घर पर छापा मारा। यहां से करीब दो ट्रक शराब बरामद हुई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शराब के एक ठेकेदार ने 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद शराब यहां छिपाकर रखी थी।

यहां से धीरे-धीरे अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। देर रात करीब एक बजे तक शराब बरामदगी की कार्रवाई जारी थी। एसपी सिटी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बरामद शराब की कीमत का आकलन किया जा रहा है।

किसान ने फंदा लगाकर दी जान 
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल गांव में 25 वर्षीय किसान सोनू ने अपने घर के एक कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

सोनू के परिजनों ने बताया कि वह करीब एक साल से मानसिक रुप से बीमार था। तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था। उनके छोटे भाई आकाश और रोहित हैं। एएसपी अंतरिक्ष जैन के मुताबिक परिजनों के लिखित अनुरोध पर पंचनामा भरने के बाद शव बिना पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया।

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की मांग
भारतीय किसान यूनियन पथिक की ओर से सोमवार को मेडा में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र की अगुवाई में मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय से मिलकर लोगों ने कहा कि अवैध रूप से शहर से लेकर देहात तक कॉलोनियां कट रही हैं, लेकिन छिटपुट कार्रवाई ही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीस साल से किसान मुआवजे की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही। एलान किया कि अगर जल्द ही बड़े स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, भूपेंद्र पाल, लवकुश शास्त्री, गुरदीप गुर्जर आदि रहे।

किशोरी से छेड़छाड़ आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज
कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। बाद में विरोध करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी सुधीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के मुताबिक महिला ने तहरीर में बताया कि युवक का उसके घर आना-जाना था। दो दिन पूर्व वह महिला से मिलने आया था। वह घर पर नहीं थी। उसकी 17 वर्षीय बेटी यहां थी।

महिला का आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर वह भाग गया। किशोरी के बताने पर परिजन आरोपी के घर पहुंचे। यहां आरोपी ने पीड़ित परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

महिला से मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज 
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बृहस्पतिवार को महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने तहरीर देकर बताया था कि तीन मार्च को पड़ोसी घर के बाहर एकत्र होकर उसके पति को गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो इन लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटा और छेड़छाड़ की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई