Lucknow: चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों की गुंडई, प्रसाद लेने से मना किया तो श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों की गुंडई सामने आई है। प्रसाद लेने से मना करने पर श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा। महिला श्रद्धालुओं पर भी बेल्ट बरसाए। पुलिस ने पांच को हिरासत में लिया है।

Shopkeepers hooligans at Chandrika Devi temple in Lucknow he devotees chased and beaten up

राजधानी लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर के पास प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों की गुंडई सोमवार को देखने को मिली। दुकानदारों ने एकजुट होकर श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा। वजह सिर्फ इतनी थी कि श्रद्धालुओं ने एक दुकानदार से प्रसाद लेने से मना कर दिया था। हमले में दो महिला श्रद्धालुओं को भी चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।

अलीगंज के त्रिवेणीनगर शिवलोक कॉलोनी निवासी पियूष शर्मा दोपहर करीब 12 बजे बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। साथ में उनकी बड़ी बहन पूजा, छोटा भाई ईशान, प्रिंस शर्मा, मित्र रंजीत कश्यप और उनकी बहन पूर्णिमा व भाई आशीष भी थे।

पियूष का आरोप है कि गेट के पास दुकानदार अंकित ने प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। इन्कार पर अभद्रता करने लगा। विरोध पर मारपीट पर आमादा हो गया। आरोपी ने अपने साथियों व पास में दुकान लगाने वाले विकास सिंह, दीपू सिंह, प्रियांशु, दिलीप, कुलदीप, फूरे उर्फ कुलदीप, अंकुल, अरुण, हरिओम, गणेश और अन्य को बुला लिया

इसके बाद एकजुट होकर सभी ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने बेल्ट से पूरे परिवार को दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा। दुकानदारों ने हाथ में जो आया उसी से श्रद्धालुओं पर वार किया। कपड़े भी फाड़ दिए। कई श्रद्धालु जमीन पर गिर गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई