UP: मेटाडोर-रोडवेज के बीच पिस गई कार, जिन दो युवकों की हुई मौत…वो पिज्जा हट के क्षेत्रीय प्रबंधक और मैनेजर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में मेटाडोर-रोडवेज के बीच कार पिस गई। हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई, उनकी पहचान हो गई है। उनमें से एक पिज्जा हट के क्षेत्रीय प्रबंधक और दूसरे मैनेजर थे।

Car got crushed between Metador and Roadways two young men died they regional manager and manager of Pizza Hut

आगरा में एनएच-19 पर रुनकता में सड़क हादसे में जिन दो कार सवारों की मौत हुई थी, वो पिज्जा हट रेस्टोरेंट चेन के रीजनल हेड दीपक मिश्रा और एरिया मैनेजर जयदीप सिंह थे। दोनों मृतकों की पहचान होने के बाद परिजन बेहाल हो गए। परिजन ने थाना सिकंदरा में केस दर्ज कराया है।

दो वाहनों के बीच दब गई थी कार
परिजनों ने बताया कि हादसे में रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी थी। चालक ने बस रोकी नहीं और कार को घसीटता ले गया था। कार आगे चल रही लोडर गाड़ी (डीसीएम) से जा टकराई। लोडर पलट गया था। कार दो वाहनों के बीच में दब गई थी। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि मरने वालों की पहचान हीराकुंज काॅलोनी, देवरी रोड (सदर) निवासी जयदीप सिंह भदौरिया (55) व कल्याणपुर, भोगांव (मैनपुरी) निवासी दीपक मिश्रा (36) के रूप में हुई है।

मथुरा से लौटते समय हुआ हादसा
दीपक मिश्रा और जयदीप सिंह रविवार को मथुरा गए थे। ये मथुरा में पिज्जा हट के दो आउटलेट का मुआयना करने गए थे। दीपक के भाई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दीपक विवाहित थे। माता-पिता और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। जयदीप सिंह के भाई राज सिंह ने बताया कि घर पर सभी भाई के लौटने का इंतजार कर रहे थे। देर रात उन्हें हादसे की जानकारी हुई। भाई और उनके अधिकारी कार में बुरी तरह फंस गए थे। बमुश्किल दोनों को बाहर निकाला जा सका था। जयदीप सिंह के तीन बच्चे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई