श्री रामनवमी मेला शोभायात्रा रविवार को

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

कस्बा में गत वर्षों की भांति इस वर्श भी बाल मेला कमेटी के बैनरतले अड़तालीस वां ऐतिहासिक श्री रामनवमी मेला महोत्सव का अयोजन दिनांक छह अप्रैल दिन रविवार को किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए बाल मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री रामनवमी मेला का आगाज करते हुए ध्वजा रोहण इकत्तीस मार्च को ही कर दिया गया था। मेला का उद्घाटन मेनाज कुशवाहा चांट वाले करेंगे। वहीं देवी पूजन पदम वाष्र्णेय और काली पूजन विपुल लुहाड्या करेंगे। मेला में अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था एसडीएम प्रज्ञा यादव एवं प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा संभालेंगे। इसके अलावा मेला शोभायात्रा में कमेटी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS