इंस्पायर अवार्ड में चयनित होने पर छात्र को सम्मान


के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी (हाथरस)के कक्षा 10 के छात्र अभिषेक सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह का इंस्पायर अवार्ड योजना में चयन होने पर कॉलेज प्रशासन ने सम्मान किया। अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया ।
स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक जैन एवं इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विधालय प्रभारी विनय कुमार जैन ने अभिषेक सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि अभिषेक सिंह ने दुर्घटना से बचाव हेतु स्मार्ट ब्रिज का विचार ऑनलाइन भेजा था सम्मान समारोह कार्यक्रम डॉ पंकज कुमार जैन ,श्री महेश दत्त शर्मा , श्री सी वी सिंह,श्री आशीष भार्गव , पंकज सोलंकी,श्री दीपक शर्मा श्री राहुल दुबे आदि उपस्थित थे।