रेलवे कार्र करते वक्त रेलवे कर्मचारी की मौत

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

रेलवे स्टेशन पर कार्र करते वक्त एक कर्मचारी की हालत खराब होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी शेर सिंह पुत्र फकीर चन्द्र गांव जाफराबाद थाना हाथरस जंक्शन सासनी रेलवे-स्टेशन पर कार्य कर रहा था। तभी अचानक बेहोश हो गया उसके साथी गण सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। सूचना पाते ही परिजन सीएचसी पहुंचे जहां शेरसिंह की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शेर सिंह की मौत की खबर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं एमओआईसी डा. दलवीर सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS