गृहस्वामी गया दिल्ली चोरों ने तोड़ा ताला

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

कस्बा के अजीत नगर में एक मकान को चोरोंने निशाना बनाया और उसका ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों रूपये का सामान एवं गहने चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है।
गुरूवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए अजीत नगर निवासी जितेन्द्र सक्सैना पुत्र श्याम सुंदर सक्सैना ने कहा है कि वह दिनांक 2 अप्रैल को अपने परिवार के साथ सुबह छह बजे किसी काम से दिल्ली गया था। और तीन अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे जब लौटा और घर वापस आया तो घर का ताला टूटा देखकर उसके होश फाख्ता हो गये। घर में अंदर जाकर देखा तो अलमारी का दरवाजा भी टूटा और खुला पड़ा था। तथा अलमारी में रखे सोने की चेन, मांग का टीका, नथ, चार चूडियां झुमकी, मंगलसूत्र एवं चांदी की पायल अंगूठी और करीब ढाई लाख रूपया नगर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। काफी जानकारी करने के बाद भी चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पीडित ने शिकायत में कहा है कि जिस मकान में वह किराए पर रहता है वह मकान स्वामी भी मानेसर हरियाणा में रहते हैं जिनके कमरे से भी तीन अंगूठियां सोने की और चांदी की पायजेब तथा छह सिक्के चांदी के चोरी हो गये । पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें तलाशने का कार्र किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS