किड्स जॉन प्ले स्कूल में शिक्षा सत्र शुरू विद्यार्थियों का तिलक कर किया स्वागत


कोवताली चैराहा सासनी-जलेसर रोड स्थित किड्स जॉन प्ले स्कूल में नए सत्र शुभारंभ के दौरान पहले दिन छात्र-छात्राओं का का तिलक लगाकर स्वागत किया।
गुरूवार को शिक्षा सत्र शुभारंभ के दौरान प्रबंधक अरिहंत जैन ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जो बांटा तो जा सकता है मगर छीना नहीं जा सकता। शिक्षित होने पर जो सम्मान देश और समाज में मिलता है वह अशिक्षित होने पर नहीं मिलता। शिक्षा प्राप्त करने वाला व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का भी धनी हो जाता है। इस दौरान सपना जैन, निशा शर्मा, शिवानी महेश्वरी, मयंक महेश्वरी आदि मौजूद थे।