सरस्वती विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित छात्र-छात्राओं को किया प्रोत्साहित

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

कोतवाली चैराहा सासनी अकराबाद रोड स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर में सत्र 2024-2025 में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय में एक कार्रक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हें पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया।
गुरूवार को अयोजित कार्रक्रम में प्रबंध समिति के प्रबंधक सुरेश चंद्र वर्मा एडवोकेट व कृष्ण गोपाल बाष्र्णेय ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर कार्रक्रम का शुभारंभ किया। वहीं संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त एवं विज्ञान प्रश्नमंच में सफल छात्रों को विद्यालय में सवार्धिक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को पुरस्कृतकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। क्रमशः कक्षा नर्सरी से कक्षा अष्टम तक प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले भैया बहिन क्रमशः शिवराम प्रभु, अवनी आरवी, आयुष, करिश्मा, अश्वनी, हिमांशी, शिवा, आयुषी, पावनी, आदि । आचार्य संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सभी आचार्य आचार्या क्रमशः धर्मवीर पाठक, नीरज कुमार, हरिओम शरण, हरेन्द्र कुमार, अनुपमा, सीमा, रौली, आरती वशिष्ठ, भारती, आदि को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन कुमार पालीवाल ने कहा कि हमारी सम्पूर्ण वर्ष भर की मेहनत का ही परिणाम परीक्षा फल होता हैं। हमें पूरी लगन व निष्ठा से कार्य करना चाहिए जिससे परिणाम सकारात्मक हो। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर पाठक ने किया।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS