कोल्डस्टोरेज में आग का तांडव जारी , धधकती आग को काबू में लाने के लिए कई जिले की दमकल टीमें मौजूद

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

आगरा अलीगढ रोड स्थित श्री हरि कोल्ड स्टोरेज में लगी आग अभी भी सुलग रही है। मंगलवार सुबह से लगी इस आग पर पचास घंटे बीत जाने के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। दस से अधिक जिलों की दमकल टीमें मौके पर मौजूद हैं।
सासनी के कोल्ड स्टोरेज में लगी आग को बुझाने के लिए बरेली से एसडीआरएफ की टीम और मथुरा रिफाइनरी की विशेष टीम भी कडी मेहनत से जुटी है। दमकल कर्मियों को अंदर तक पहुंचने में मदद के लिए जेसीबी मशीनों से कोल्ड स्टोरेज की दीवारें काटी जा रही हैं। कोल्ड स्टोरेज में कई चैंबर आग के आगोश में है, जिसमें लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया है। इस हादसे में करोड़ों रुपए का किराना सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर काफी लोग भी मौजूद हैं।
आग बुझाने में अभी नहीं मिली सफलता
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार स्थिति अभी भी नियंत्रण से बाहर है। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
किराने के सामान से निकल रही स्वांस रोधक गंध अभी भी जारी है। जिससे वहां आग बुझाने का प्रयास कर रहे दमकल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा रहा है। स्वांस रोधक गंध से खांसी एवं आंखों में जलन तथा शरीर में जलन जैसी स्थित बन रही है। मगर फिर भी अग्निशम कर्मचारी कमरतोड मेहनत कर आग पा काबू पाने का कार्र करने में जुटे है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई