सीएचसी से निकली संचारी दस्तक जागरूकता रैली

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक एक अप्रैल 2025 से शुरू किए गए संचारी एवं दस्तक अभियान के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका चिकित्सा अधीक्षक डा. दलवीर सिंह रावत ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
मंगलवार को निकाली गई रैली का शुभारंभ करते हुए एमओआईसी डा. दलवीर सिंह ने कहा कि संचारी रोग को संक्रामक रोग भी कहा जाता है, यह वे बीमारियाँ हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती हैं, जैसे कि वायरस, बैक्टीरिया, कवक या परजीवी के कारण संचारी रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कई तरीकों से फैल सकता है, जैसे रक्त या शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क से, हवा में मौजूद वायरस के साँस के माध्यम से या कीड़े के काटने से भी यह रोग फैलते हैं। एवं संचारी रोग के प्रति समस्त स्टाफ एवं जनमानस को जागरूक किया। चिकित्सा अधीक्षक ने एलए कैलाश चंद को नोडल अधिकारी नामित किया है, जिससे वह इस अभियान को पूर्ण करने में अपना सहयोग देंगे। रैली में डॉ पावस कुशवाहा, डॉ नीतू सिंह, डॉ अलका, डॉ सचिन, कैलाश चंद, अनिल कुमार जायसवाल, असलम अख्तर खान, नेम सिंह कुशवाहा, राहुल कुमार, स्टाफ नर्स श्रीमती उमा सेंगर, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती हेमलता, श्रीमती खुशबू, श्रीमती रेणु, आदि मौजूद थे

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई