कोल्ड स्टोरेज में लगी आग लाखों का किराने का सामान जलकर राख

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

आगरा अलीगढ़ रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में शाॅट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग बेकाबू होकर प्रचंडता की ओर है, कोल्ड में रखे किराने के सामान से उठ रही गंध के कारण राहगीरों का जीना मुहाल है। आग बुझाने के लिए कई दमकलें अथक प्रयास कर रही हैं।
मंगलवार को आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित हरि कोल्ड स्टोरेज में सुबह तड़के अचानक विद्युत शाॅट सर्किट होने के कारण आग लग गई। जिससे कोल्ड स्टोरेज में रखा किराने का सामान धू-धूकर जलने लगा। जब तक कोल्ड में मौजूद कर्मचारी और मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। भीषण रूप से लगी आग में एक चैंबर जलकर पूरी तहर राख हो गया। घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक एवं दमकल अधिकारी और दमकल गाडियां मौके पर पहुंच गये। आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। वहीं आग में किराने का सामान जलने से उठ रहे धुंआ और गंध के कारण दमकल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं मार्ग में निकल रहे राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड रही है। वहीं प्रचंड आग में कोल्ड स्टोरेज में रखा लाखों रूपये का आलू और किराने का सामान राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। बताते हैं कि आग करीब छह घंटे से अपना रौद्र रूप दिखा रही है। दमकल कर्मियों को अथक प्रयासों के बाद भी शांत होने का नाम नहीं ले रही है।
करीब आधा दर्जन दमकल मौके पर
आगरा अलीगढ रोड स्थित हरी कोल्ड स्टोरेज में लगी आग को बुझाने में करीब आधा दर्जन दमकल अथक प्रयास कर रही है। कोल्ड स्टोरेज से भी पानी का प्रयोग किया जा रहा है। मगर आग अपने रौद्र रूप में है।
राहगीर हुए परेशान
कोल्ड स्टोरेज में आग लगने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं निकटवर्ती गांव में कोल्ड से उठ रहे धुंए की गंध से लोगों को खांसी और धांस जैसी स्थिति का सामना करना पड रहा है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई