गौहाना पुलिस चैकी के निकट एक टूंडला दिल्ली रेलमार्ग पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव गोहाना के निकट रेलवे ट्रैक पर एक करीब पैंतालीस वर्षीय महिला का शव मिला तो क्षेत्र में खलबली मच गई। घटना की जानकारी जैसे ही ट्रेन के लोको पायलट हो हुई तो इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई। स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही गोहाना चैकी पुलिस और आरपीएफ की पुलिस पहुंच गई। शव की पहचान के लिए लोगों को तांता लग गया, तभी मृतका की पहचान निकट के गांव में रहने वाली महिला के रूप में हुई। घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी, तो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतका घर पर ही काम-काज कर रही थी, और वे भी घर पर ही मौजूद थे। मगर यह नहीं पता कि मृतका रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS