मुख्य चिक्तिसाधिकारी के आदेशानुसार एवं एमओआईसी डा. दलवीर सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत गांव टिकारी पीएचसी में एक स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया।
आयोजित शिविर तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। पीएचसी टिकारी में सर्वाधिक खांसी और सर्दी के मरीजों का उपचार कियागया। करीब दर्जनभर से अधिक मरीजों को बुखार की शिकायत होने पर उनके रक्तजांच के लिए नमूने लिए गये, और उन्हें दवाऐं गईं। डॉ. अनंत नेे बताया कि अस्पताल में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने की आवश्यकता नहीं है। एमओआईसी पीएचसी का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मरीज बिना दवा के न लौटे। मरीजों की देखभाल में कमी पाए जाने पर चिकित्सकों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर गांव कौमरी पीएचसी में भी स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। यहां डॉ. आनंद माहौर ने पचास से अधिक मरीजों का उपचार किया, तथा खांसी की शिकायत वाले करीब आधा दर्जन मरीजों की बलगम और रक्त की जांच कराई गई। यहां बुखार के मरीजों को दवायंे बांटी गईं।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS