विज्ञान क्लब एवं सुशीला फाउंडेशन द्वारा गणित, विज्ञान, पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को आगरा भृमण कराया गया। डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, नेहा शर्मा एवं डॉ. सतना के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने आगरा मेट्रो, एतमाद दौला, लाल किला, ताजमहल, लड्डू गोपाल पॉइंट, मनकामेश्वर मंदिर एवं गुरुद्वारा गुरु का लाल का भ्रमण किया।
रविवार को विद्यार्थियों के भ्रमण के बारे में जानकारी देते हुए समन्वयक डा. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया आज के वैज्ञानिक युग में यातायात के नवीनतम साधन आ चुके हैं। ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने जब जमीन के अंदर मेट्रो रेल को चलते हुए देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गए। बच्चों ने पहली बार लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ियों का प्रयोग किया। ताजमहल परिसर में बच्चों ने तत्कालीन प्रचलित मुद्राएं व अस्त्र-शस्त्र देखे। दीपक शर्मा ने बच्चों को हिंदू धर्म की विशेषताओं के बारे में बताया तथा डॉ. सतना ने बच्चों को सिख धर्म के बारे में समझाया। नेहा शर्मा ने यमुना के किनारे बने हुए एतमाद दौला में स्वचालित झरना जल प्रबंध के बारे में बच्चों को बताया। शैक्षिक भ्रमण में टोली नायक भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, तरुण वार्ष्णेय, पायल, शिवांश शर्मा, रिद्धि शर्मा, चंद्र प्रकाश, प्रियांक गुप्ता, नीरज कुमार, पुनीत चैधरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS