आर्य समाज द्वारा संचालित दयानंद बाल मंदिर में नव संवत 2082, के उपलक्ष में आर्य समाज मंत्री वेद प्रकाश भार्गव एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारां हवन यज्ञ कर विश्व शंाति की कामना की।
रविवार को आर्य समाजी हवन यज्ञ करते हुए समाज मंत्री वेद प्रकाश भार्गव ने कहा कि सुगंधित पदार्थो एवं पंचमेवा की आहुति को देकर पर्यावरण तथा मानसिक प्रदूषण दूर करने के विभिन्न यत्न करती है। हम सभी विक्रम संवत के दिन आर्य समाज स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। वहीं डॉ अमित भार्गव ने कहा कि चैत्र मास शुक्ल पक्ष के आरंभ में दिन, मास वर्ष, युग एक साथ आरंभ हुए। मातृभूमि को विदेशियों की कुचक्रता से मुक्त कराने वाले वीर पराक्रमी राजा विक्रमादित्य के नाम से प्रचलित यह संवत पूरे भारत में विभिन्न समुदायों द्वारा अपने -अपने ढंग से मनाया जाता है। हमारे पर्व भारतीय सभ्यता, संस्कृति के दर्पण है। इस दौरान नरेश चंद्र वाष्र्णेय, श्याम बाबू वाष्र्णेय, जगदीश प्रसाद शर्मा, बनवारी लाल वर्मा, निर्मल कुमार वाष्र्णेय, नरेंद्र कुमार शर्मा, अजय स्रोती, विद्या भूषण गर्ग, भूपेंद्र शर्मा विनय महेश्वरी, आदि मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS