होली मनाकर कर लौट रहे दंपति पर पेड़ गिरा, पति की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जमशेदपुर में होली का पर्व एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गया. जब एक दंपति पर पेड़ गिर गया और वे लोग दब गए.घटना जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि सोनारी निवासी पति-पत्नी अपने करीबी के घर नामदा बस्ती गए थे. नामदा बस्ती में होली खेलकर 6:30 बजे के आसपास वे लोग वापस लौट रहे थे कि गोलमुरी थाना के पास जैसे ही वे लोग पहुंचे एक पुराने पीपल पेड़ की बड़ी टहनी ऊपर से गिरी जिससे दंपति दब गए. पति-पत्नी की चिख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गए, जिसके बाद पत्नी को तत्काल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पति काफी देर तक उसी में दबे रह गए.किसी तरह काफी देर के बाद उनको भी निकल गया. गोलमुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पति-पत्नी को अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल जाने के क्रम में पति की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में दुख का माहौल है.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई