Durg: एक घर में लगी भीषण आग, बाहर खड़ी कार और पांच बाइक जलकर राख

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के विद्युत नगर के एक घर में भीषण आग लग गई। आग से घर के बाहर खड़ी एक चार पहिया और 5 दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

huge fire broke out in a house a car parked outside and five bikes burnt to ashes in Durg

दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के विद्युत नगर के एक घर में भीषण आग लग गई। आग से घर के बाहर खड़ी एक चार पहिया और 5 दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

विद्युत नगर निवासी कमला देवांगन के मकान देर रात घर के अंदर खड़ी टाटा नेक्सॉन में अज्ञात कारण से आग लग गई आग से भीषण रूप ले लिया और आसपास खड़ी और 5 दो पहिया वाहन समेत चार एसी को अपने चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर जिला दमकल विभाग को टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले घर के अंदर रखे 7 गैस सिलेंडर को बाहर निकला गया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखो का नुकसान की अनुमान जाती जा रही है। पुलगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए एक टीम रवाना किया गया जहां घर के अंदर खड़ी गाड़ी में भीषण आग लगी थी और आग फैलने से पहले आग पर काबू पाया गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई