गांव तिलौठी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मायका पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज न देने पर ससुरालियों पर हत्या करने का अरोप लगा रहे थे।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गावं तिलौठी निवासी ओंकार सिंह के पुत्र भुवनेश की करीब पैंतीस वर्षीय पत्नी सुधा की जब अचानक हालत खराब हुई तो परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे फूड पाॅयजन की शिकायत होने पर अलीगढ मेडिकल रेफर कर दिया। अलीगढ में उपचार के दौरान सुधा ने दम तोड दिया। इसकी सूचना जब मायका पक्ष को हुई तो मेडिकल पहुंचकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस मेडिकल पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सुधा के छलेसर आगरा निवासी पिता महेश चंद्र ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप बताया कि उसने अपनी पुत्री सुधा की शादी वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज से भुवनेश कुमार के साथ यथा संभव दान दहेज देकर की थी। मगर शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पति लगातार मारपीट करता था इसकी कई बार ससुराल पक्ष से शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, मंगलवार को सुधा को विषाक्त दे दिया गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई मृतका के पिता ने कोतवाली में पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS