पीड़ित प्रिया शर्मा को कोतवाली पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं था और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच कोतवाली सदर पुलिस से न कराकर किसी दूसरे थाने से कराने की मांग की थी। इसके बाद एसपी ने मुकदमे की विवेचना को क्राइम बांच को सौप दी है।

ऑन लाइन गेमिंग एप के जरिए लोगों से ठगी करने के मामले की जांच कोतवाली सदर पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। इस मामले में गिरफ्तार पीयूष मित्तल के तार कहां-कहां और किससे जुड़े हैं, इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच करेगी। गिरोह सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीमें जांच भी कर रही है
शहर की घनी आबादी वाले इलाके चूड़ी वाली गली निवासी मिर्च कारोबारी विनोद कुमार मित्तल के पुत्र पीयूष मित्तल को पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर की ही प्रिया शर्मा ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में एक हजार से अधिक लोगों से 250 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पीयूष मित्तल ने शहर में बनाए हुए थे एजेंट
सामाजिक संस्थान ने पीयूष को हटाया
शहर में लंबे समय से सामाजिक कार्य कर रही निस्वार्थ सेवा संस्थान से पीयूष मित्तल जुड़ा था। यह संस्थान भूखों को भोजन कराने, बीमारों का इलाज और निर्धन कन्याओं की शादी कराता है। पीयूष इसमें सक्रिय सदस्य बन गया था। ठगी में फंसने के बाद पीयूष मित्तल को संस्था से हटा दिया गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914