अमित कुमार तथा आशीष कुमार वीरांगना अवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे थे। अलीगढ़ रोड स्थित मुंशिफ न्यायालय के समीप ओवर ब्रिज निर्माण के पास पहुंचे। तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही अनुबंधित रोडवेज बस ने पैदल जा रहे छात्रों को रौंद दिया जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

4 मार्च की दोपहर में सिकंदराराऊ नगर के जीटी रोड पर गांव से परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की उस समय खौफनाक मौत हो गई जबकि सामने से आती रोडवेज की अनुबंधित बस में उन्हें रौंद दिया। दुर्घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर भाग गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत एसडीएम सीओ तथा कोतवाली प्रभारी पहुंच गये। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रों को रौंद कर भाग रही रोडवेज बस को चालक पंत चौराहे पर छोड़कर भाग जाने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र बॉबी तथा आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव कोडरा जहांगीरपुर अगसौली क्षेत्र के गांव बिधिपुर स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे थे। जैसे ही वह दोपहर 1 बजे के लगभग अलीगढ़ रोड स्थित मुंशिफ न्यायालय के समीप ओवर ब्रिज निर्माण के पास पहुंचे। तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही अनुबंधित रोडवेज बस संख्या यूपी 24 टी/ 1161 ने पैदल जा रहे छात्रों को रौंद दिया जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
छात्रों को रौंदने के बाद आरोपी चालक बस को लेकर भाग जाने के बाद उसको पंत चौराहे पर छोड़कर भाग गया। वहीं मौके पर अनेक ग्रामीण लोगों की भीड एकत्रित हो गई। तथा सूचना मिलने पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्यामवीर सिंह तथा कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। और मृतक छात्रों के शवों को एंबुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मृतक आशीष कुमार के पिता अशोक कुमार द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।
Author: planetnewsindia
8006478914