UP: खेलते समय गले में फंसा पांच रुपये का सिक्का, तड़प-तड़पकर बच्ची हुई बेहाल, डॉक्टर ने बचाई जान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bareilly News: फरीदपुर में छह साल की बच्ची पांच रुपये के सिक्के से खेल रही थी। इसी दौरान किसी तरह सिक्के उसके गले में चला गया। सिक्का फंसने से वह छटपटाने लगी।

बरेली के फरीदपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र की रहने वाली छह साल की मासूम बच्ची अलीशा के गले में पांच रुपये का सिक्का फंस गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मासूम को तड़पता देख परिजन दंग रह गए। आनन-फानन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर पहुंचे। डॉक्टर ने बच्ची के गले से सिक्का निकाला, तब जाकर उसे राहत मिली।

बच्ची के परिजनों ने बताया कि अलीशा सोमवार को घर में पांच रुपये के सिक्के के साथ खेल रही थी। खेलते समय किसी तरह उसके के गले में सिक्का चला गया। इससे उसे सांस लेने और खाने-पीने में तकलीफ होने लगी। वह दर्द से छटपटा रही थी। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां तैनात डॉ. तरुण शर्मा ने तत्काल जांच की। एक्स-रे कराया तो गले में सिक्का फंसा दिखा।

उन्होंने डॉक्टर धर्मेंद्र और फार्मासिस्ट धीरेंद्र के सहयोग से लेरिंगो स्कोप का प्रयोग कर मासूम बच्ची के गले से सिक्के को निकाला, तब जाकर बच्ची को राहत मिली। डॉक्टर तरुण शर्मा ने बताया कि जब बच्ची को यहां लाया गया तो वह छटपटा रही थी। अगर थोड़ी भी देरी हो जाती तो बच्ची की जान को खतरा हो सकता था। उधर, बच्ची के परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ का आभार जताया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई