यूपी: क्या प्रदेश के स्कूलों में होगी 15 और 18 मार्च की छुट्टी, भैया दूज-रमजान के शुक्रवार पर अवकाश की मांग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

School holiday in UP: यूपी के स्कूलों में क्या 15 और 18 मार्च को छुट्टी घोषित की जाएगी। 15 मार्च को होली के बाद भैया दूज का त्योहार है जिसकी अभी तक छुट्टी घोषित नहीं की गई है।

UP: Will there be a holiday on 15th and 18th March in the schools of the state, demand for school closure on t

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 15 मार्च को भैया दूज व 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर छुट्टी घोषित करने की मांग शिक्षक संगठनों ने की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 13 व 14 मार्च को होली की छुट्टी है। 15 मार्च को विद्यालय खुल रहे हैं। जबकि 15 मार्च को भैया दूज पर्व है।

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों के शिक्षक अपने गृह जिले से इतर जिलों के दूरस्थ विकास खंडों में कार्यरत हैं। ऐसी परिस्थिति में शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना त्योहार किस प्रकार मनाएंगे? इसी तरह रमजान चल रहा है और 28 मार्च को रमजान का अंतिम शुक्रवार है। 31 मार्च को ईद है। जबकि परिषद ने 24 से 28 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित की हैं।

28 मार्च को मुस्लिम शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों की उपस्थिति नण्नय होगी। इसका अवसर परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। इसे देखते हुए 15 मार्च को भैया दूज व 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश किया जाएगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे ज्ञापन में 28 मार्च की परीक्षा स्थगित कर 29 मार्च को कराने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी बेसिक शिक्षा निदेशक पत्र भेजकर 15 मार्च को छुट्टी घोषित करने की मांग की है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 13 व 14 मार्च को ही अवकाश घोषित किया गया है। 15 को शनिवार भी और दूर दराज जाने वाले शिक्षक व बच्चे भी वापस नहीं लौट पाएंगे। ऐसे में 15 मार्च को भी होली का अवकाश घोषित किया जाए।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई