UP: पिता के सामने बेटे को ट्रैक्टर से कुचला…मन नहीं भरा तो किया ऐसा हाल, दृश्य देख फट पड़ा कलेजा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

किसान कोल्ड स्टोर से लाैट रहा था। रास्ते में उस पर आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। किसान के ऊपर से आरोपियों ने कई बार ट्रैक्टर निकाला, जिससे उसकी माैके पर ही माैत हो गई।

Son crushed by tractor in front of father

फिरोजाबाद के नारखी में जमीन और गेट के विवाद की रंजिश में आरोपियों ने किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस पहले तो सड़क हादसा बताती रही, लेकिन जब मृतक के पिता ने खुद को चश्मदीद गवाह बताया। तब पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

मूलरूप से गांव जाफर गढ़ी निवासी पुष्पेंद्र (30) जन्म के बाद से ही अपने परिवार के साथ फरिहा के गांव रानीपुर में रह कर खेती करता था। सोमवार को गांव के ही रविंद्र उर्फ भूरी के साथ वह खेत से आलू लेकर कोल्ड स्टोर गया था।

कोल्ड स्टोर से घर आते समय प्रदीप और उसका भाई मनोज रास्ते में पहले से ही खड़े थे। भूरी सिंह ने ट्रैक्टर रोक लिया। वहां पुष्पेंद्र और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद मनोज और प्रदीप ने पुष्पेंद्र की पिटाई शुरू कर दी। तभी भूरी सिंह ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। चालक ने दो से तीन बार ट्रैक्टर पुष्पेंद्र के ऊपर से निकाला।

इस दौरान पुष्पेंद्र के पिता रघुराज अपने दूसरे पुत्र राहुल के साथ वहां आ गए। उन्होंने पूरी घटना को देखा। उन्हें देखकर तीनों आरोपी मौके से भाग गए। मंगलवार सुबह तक थाना पुलिस मामले को हादसे का रूप देती रही। इसके बाद एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला विनीत कुमार मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी की। पिता रघुराज सिंह ने बताया कि मनोज और प्रदीप से जमीन और गेट को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने भूरी के साथ मिलकर उनके पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनाें के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

सीओ टूंडला विनीत कुमार ने बताया कि नारखी क्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई