
कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी तंमचा सहित गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में पुलिस कप्तान चिंरजीव नाथ सिंन्हा के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार सिंह सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण के निर्देशन में चलाये जा रहे फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत गश्त में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि नानऊ मार्ग पर दो लोग अवैध असलाह लेकर खडे हैं। जो किसी बारदार तो अंजाम दे सकते है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और मय हमराह तथा कोतवाली टीम के साथ नानऊ मार्ग पर चल दिए। जैसे ही पुलिस रामनगर की ओर पहुंची तो सडक के किनारे खडे युवक पुलिस गाडी को देखकर भागने लगे। पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए दौड लगाकर भाग रहे युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा बारह बोर तथा पांच जिंदा कारतूस बारह बोर बरामद किए। पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में अरोपियों ने पुलिस को अपने नाम व पता दिगम्बर कुमार पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी विदिरका रामपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ एवं मनीष पुत्र राकेश कुमार निवासी विलखौरा खुर्द बताए हैं। अरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी नरेश सिंह मय पुलिस टीम के मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS




