सारसौल फोरलेन: 81 पेड़ काटने के बदले वन विभाग को दी जमीन, फिर भी एनओसी के इंतजार में रुका निर्माण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पीडब्ल्यूडी ने इस रास्ते के 81 पेड़ काटे जाने के बदले साढ़े चार हेक्टेयर भूमि अतरौली वन विभाग को उपलब्ध करा दी है, इसके बावजूद कागजी कार्रवाई पूरी होने में अभी एक माह का समय लग सकता है।

अलीगढ़ के सारसौल चौराहे से भांकरी जीटी रोड हाईवे तक फोरलेन का निर्माण वन विभाग की एनओसी के इंतजार में रुक गया है। पीडब्ल्यूडी ने इस रास्ते के 81 पेड़ काटे जाने के बदले साढ़े चार हेक्टेयर भूमि वन विभाग को उपलब्ध करा दी है, इसके बावजूद कागजी कार्रवाई पूरी होने में अभी एक माह का समय लग सकता है।

भांकरी जीटी रोड हाईवे तक 50 करोड़ रुपये से लगभग चार किमी लंबा फोरलेन बनाया जाएगा। वर्तमान में इस रोड की चौड़ाई लगभग 7 मीटर है, इसे 20 मीटर किया जाएगा। दोनों ओर लगभग दो-दो मीटर का फुटपाथ और बीच में एक मीटर का डिवाइड बनाया जाएगा। इसके अलावा दोनों और नाला निर्माण भी होगा। इसके निर्माण से जाम की समस्या हल हो सकेगी। दिल्ली, बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा जाने वालों की यात्रा सुगम हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की माने तो अप्रैल में सड़क का निर्माण शुरू हो सकता है।

अतरौली में उपलब्ध कराई भूमि
पीडब्ल्यूडी ने वन विभाग को अतरौली में साढ़े चार हेक्टेयर भूमि वन विभाग के सुपुर्द कर दी है। इस भूमि पर वन विभाग पौधारोपण कर सकता है। कागजी कार्रवाई पूरी कर प्रांतीय खंड ने वन विभाग को दे दी है। वन विभाग ने इस प्रस्ताव को शासन में भेज दिया है।

सारसौल चौराहे से भांकरी तक फोरलेन सड़क निर्माण में वन विभाग के 81 पेड़ काटे जाएंगे। इन्हें काटने के बदले पीडब्ल्यूडी लगभग साढ़े चार हेक्टेयर भूमि वन विभाग को उपलब्ध करा चुका है। एनओसी मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई