UP: सीएम योगी ने विधायक से ली चुटकी, बोले- ‘ बाबूलाल, तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ’, जवाब सुन…हंस पड़े नेता

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Unicorn Summit Agra: आगरा में सीएम योगी ने अपने ही विधायक से चुटकी ली। बोले- ‘बाबूलाल, तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ’। यह सुनकर सभी नेता हंस पड़े। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला…

UP CM Yogi Teases MLA Babulal asked him to Move to J&K Leaders Burst into Laughter in Agra Unicorn Summit
आगरा में यूनिकॉर्न समिट में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खेरिया हवाई अड्डे पर स्वागत करने फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल भी पहुंचे। उनके पटुका पहनाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ। इस पर विधायक ने कहा- आपकी मर्जी हो, भेज दीजिए। मुख्यमंत्री के इस कटाक्ष से अन्य भाजपा नेता भी भौचक्के रह गए।

खेरिया हवाई अड्डे पर रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह भी पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री के इस कटाक्ष के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इसके पहले भी मुख्यमंत्री चौधरी बाबूलाल पर यह कहकर कटाक्ष कर चुके हैं कि आजकल किस दल में हो। अब इस कथन को एक दिसंबर 2024 को राजा महेंद्र प्रताप जयंती पर जाट एकता एसोसिएशन के कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह को आमंत्रित किया गया था।
 PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई