UP Board: 138 केंद्रो पर परीक्षा आज से, पहले हिंदी का पेपर, मृत शिक्षिका की लगी दी ड्यूटी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डिंग से नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। अलीगढ़ जिले के 138 केंद्रों पर एक लाख चार हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगी। 24 फरवरी को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हिंदी विषय की परीक्षा होगी

परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डिंग से नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। डीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि कंट्रोल रूम में आने वाले हर फोन का रिकॉर्ड रजिस्टर पर दर्ज होगा। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी।

परीक्षा का सूरत-ए-हाल
हाईस्कूल : 50, 943 परीक्षार्थी 
– हाईस्कूल : 28,869 छात्र
– हाईस्कूल : 22,058 छात्राएं
– हाईस्कूल : 16 दिव्यांग
इंटरमीडिएट : 53,329 परीक्षार्थी
– इंटरमीडिएट : 32,511 छात्र
– इंटरमीडिएट : 20,802 छात्राएं
– इंटरमीडिएट : 16 दिव्यांग 

ये हैं अति संवेदनशील केंद्र

जनता इंटर कॉलेज मनीपुर असरोई अलीगढ़, श्री सालिग्राम इंटर कॉलेज अनबरपुर, महर्षि गौतम इंटर कॉलेज अलीगढ़, इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज अलीगढ़, श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कॉलेज इगलास।

ये हैं संवेदनशील केंद्र
तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा अलीगढ़, के एंड एसआरएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, जेकेबी इंटर कॉलेज काजिमाबाद, उत्तम इंटर कॉलेज जिरौली धूमसिंह, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज पालीमार्ग अतरौली।

मृत शिक्षिका की लगी दी परीक्षा में ड्यूटी 
बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा में मृत शिक्षिका की ड्यूटी लगा दी है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि टप्पल के प्राथमिक विद्यालय की धारगढ़ी की एक सहायक अध्यापिका की ड्यूटी लगाई गई है, जिनकी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इसी तरह उन शिक्षिकाओं की ड्यूटी भी दूर लगाई, जबकि उनके पास में ही परीक्षा केंद्र है। इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत शिक्षिका का नाम त्रुटिवश अंकित हो गया होगा

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई