Maharashtra: MVA षड्यंत्र मामले में भाजपा नेता दारेकेर का बयान दर्ज; गोरेगांव में लगभग 200 झुग्गियां जलकर खाक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ एमवीए ‘षड्यंत्र’ मामले की जांच में भाजपा नेता प्रवीण दारेकेर का बयान दर्ज किया। दारेकेर संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी के सामने पेश हुए, जो मामले की जांच टीम के प्रमुख हैं।

150-200 झुग्गियां जलकर खाक
मुंबई के पास गोरेगांव की झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में बृहस्पतिवार शाम करीब 7:30 बजे लेवल-2 की आग लगने की खबर मिली। अग्निकांड में करीब 150-200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। बीएमसी ने बताया कि आग बुझा दी गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

महाराष्ट्र के मंत्री को दो साल की सजा, मिली जमानत
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री व एनसीपी नेता माणिकराव कोकाटे को बृहस्पतिवार को नासिक जिला और सत्र अदालत ने 1995 के एक मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई। कोकाटे सरकारी कोटे से फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। कोकाटे ने कहा कि वह सजा के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

डिप्टी सीएम शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि गोरेगांव पुलिस को ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि ईमेल किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजा गया है। ऐसे ही ईमेल महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी भेजे गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले शख्स का पता लगा रही है।
PLANBT NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई