Mathura News: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे श्रद्धालु

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वृंदावन। महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों, विशेष रूप से प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर, वनखंडी महादेव मंदिर और चार धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। शिव भक्त जलाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचेंगे।

गोपेश्वर मंदिर मंदिर के सेवायत सोनू गोस्वामी के अनुसार, महाशिवरात्रि पर रात 12 बजे से कांवड़ियों द्वारा लाए गए गंगाजल से अभिषेक प्रारंभ होगा जो सुबह 9 बजे तक चलेगा। रात 10 बजे, 12 बजे, 2 बजे और प्रातः 4 बजे विशेष शृंगार आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इधर, एक ओर मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर व्यवस्थाओं में लापरवाही साफ नजर आ रही है। गोपेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर बिजली के खुले पैनल दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी लेकिन विद्युत निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं दिख रहा है। वनखंडी महादेव मंदिर के सेवायत उपेंद्र किशोर गोस्वामी ने बताया कि मंदिर को सजाया जाएगा। शिव भक्तों का स्वागत किया जाएगा। वहीं इस बार चार धाम भी शिवभक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई