Aligarh News: मीट फैक्टरियों में छापे, पानी और मांस के नमूने लिए, मिली अनियमितताएं

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

टीमें करीब 11 बजे अलदुआ प्राइवेट लिमिटेड, अलहम्द, अलाना, फेयर एक्सपोर्ट, अल तबारक, अलहसन, अल हम्मार और एचएमए मीट फैक्टरी पर पहुंची। इनमें एचएमए और अलतबारक पहले से ही सील है।

अलीगढ़ जिले की छह मीट फैक्टरियों पर चार विभागों की तीन टीमों ने 17 फरवरी को छापे मारे। इनमें काफी अनियमितताएं मिली हैं। इस दौरान फैक्टरी संचालकों ने टीम को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए और 18 फरवरी को देने की बात कही है। टीम ने पानी और मांस के नमूने भरे हैं।

डीएम के निर्देश पर पशुपालन विभाग, खाद्य सुरक्षा, प्रदूषण विभाग और पुलिस तीन संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की। हर टीम की अगुवाई एक मजिस्ट्रेट ने की। कार्रवाई से फैक्टरी संचालकों में खलबली मच गई और वह भी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान फैक्टरियों में भारी अनियमितताएं मिली है, जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। इनसे भरे गए करीब छह नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

अलतबारक मीट फैक्टरी में बीफ मिलने के बाद से दो माह से जांच लंबित पड़ी थी। 17 फरवरी को टीमें करीब 11 बजे अलदुआ प्राइवेट लिमिटेड, अलहम्द, अलाना, फेयर एक्सपोर्ट, अल तबारक, अलहसन, अल हम्मार और एचएमए मीट फैक्टरी पर पहुंची। इनमें एचएमए और अलतबारक पहले से ही सील है। छह फैक्टरियों का निरीक्षण कर टीमों ने 24 बिंदुओं पर जांच की। इस दौरान कई अभिलेख नहीं मिले हैं। 

चार विभागों की टीमो के साथ मीट फैक्टरियों की जांच की गई। जहां भी कमियां मिली उन्हें हिदायत दी गई है। इस दौरान प्रदूषण और फूड सेफ्टी विभाग ने नमूने भी भरे है। जिसकी जांच होगी।

एएमयू में मीट सप्लाई के बिंदू पर भी जांच की
एएमयू में एफडीए की टीम ने भी पहुंच कर पिछले दिनों सुलेमान हॉल से मीट का नमूना लिया था। यह जांच के लिए भेजा गया था। इस बात की भी जांच की जा रही है कि किस मीट फैक्टरी से एएमयू के सुलेमान हॉल तक मीट पहुंचा था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई