ग्रीनपार्क अपार्टमेंट के फ्लैट में बच्चे ने दिवाली के बचे हुए पटाखे चलाना शुरु कर दिया। इससे फ्लैट में आग लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना से पूरे अपार्टमेंट में खलबली मच गई। तमाम लोग अपने-अपने फ्लैट से बाहर निकल आए।

अलीगढ़ में थाना महुआखेड़ा के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में 17 फरवरी देर रात चौथी मंजिल स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। इससे अपार्टमेंट में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने लगी आग पर काबू पा लिया। पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि बच्चों द्वारा फ्लैट में चलाए गए पटाखों के चलते आग लगी थी। गनीमत रही कि आग पर समय रहते हुए काबू पा लिया गया।
क्वार्सी-एटा बाईपास रोड पर ग्रीन पार्क अपार्टमेंट है। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर फ्लैट संख्या बी 408 में राहुल वार्ष्णेय -गुंजन रहते हैं। वह शहर के कारोबारी अनिल जलाली के रिश्तेदार हैं। रात करीब 10:30 बजे राहुल का 15 वर्षीय बेटा यश वार्ष्णेय घर में अकेला था। यश ने दिवाली के बचे हुए पटाखे चलाना शुरु कर दिया। इससे फ्लैट में आग लग गई। उपेंद्र कुमार, इशान, पार्थ, रोहित गौरांग, विकास, राजीव आदि ने वहां पहुंच गए और फायर हाइड्रेट की मदद से सबमर्सिबल चलाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूचना पर थाना महुआ खेड़ा पुलिस व दमकल पहुंच गई।

उधर, आग की सूचना से पूरे अपार्टमेंट में खलबली मच गई। तमाम लोग अपने-अपने फ्लैट से बाहर निकल आए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण बच्चों द्वारा दिवाली पर बचे हुए पटाखे चलाए जाना पाया गया है। आग से हजारों रुपये का घरेलू सामान जल गया ।
Author: planetnewsindia
8006478914
