भाई ने कराई अपने भाई के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव मुहरिया में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई और भतीजों के खिलाफ लाठी डंडों से मारपीट करने के रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
शनिवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए त्रिलोकी पाठक पुत्र जसवन्तसिह ने कहा है कि उसके भाई ने तीनों पुत्रों के साथ लाठी डंडे लेकर उसके घर आए और अकारण गाली गलौच करते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। तब त्रिलोकी पाठक ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी तो उसका भाई और भतीजे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । पीडित ने अरोप लगाया है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया नही तो उसका भाई और भतीजे उसे जान से मार देते पीडित ने अरोप लगाया है कि उसका भाई और भतीजे नाली को लेकर आये दिन मारपीट करते हैं पीडित ने पुलिस से अपनी जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई