पुलिस भर्ती दौड़: सांस फूलने से दो और युवतियां गिरीं, गर्भवती अभ्यर्थी मांग रहीं समय

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

ड़ के चौथे दिन 13 फरवरी को 1050 महिला वर्ग की अभ्यर्थी दौड़ के लिए बुलाई गई थीं। सुबह नियत समय पर क्रमवार 2.4 किमी की दौड़ क्रमवार टोली बनाकर शुरू की गईं। इसमें से 984 उपस्थित रहीं, जबकि 225 फेल व 759 पास हुई हैं।

यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए दौड़ जारी है। 13 फरवरी को भी दौड़ में दो युवतियां गिर गईं। इन्हें परिजन अस्पताल ले जाने के बाद अपने साथ ले गए। इस तरह ये परीक्षा से बाहर हो गईं। चौथे दिन की इस परीक्षा में 225 युवतियां फेल हुई हैं।

प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़ पीएसी-45 में चल रही है। जिसमें 14 फरवरी तक महिला वर्ग की अभ्यर्थी बुलाई जा रही हैं। दौड़ के चौथे दिन 13 फरवरी को 1050 महिला वर्ग की अभ्यर्थी दौड़ के लिए बुलाई गई थीं। सुबह नियत समय पर क्रमवार 2.4 किमी की दौड़ क्रमवार टोली बनाकर शुरू की गईं। इसमें से 984 उपस्थित रहीं, जबकि 225 फेल व 759 पास हुई हैं।

वहीं जेबड़ा मक्खनपुर फिरोजाबाद की शैलजा सांस फूलने पर होकर गिर गईं। वहीं महावन मथुरा की कृष्ण कुमारी अचानक गिरने से चोटिल हो गईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। बाद में परिजन साथ ले गए। नोडल अफसर एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम के अनुसार प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। 

गर्भवती अभ्यर्थी मांग रहीं समय

पिछले वर्ष अगस्त में हुई परीक्षा का परिणाम नवंबर में जारी हुआ। अब दौड़ की बारी आई तो इस दौड़ में ऐसी अभ्यर्थी भी पहुंच रही हैं। जो या तो गर्भवती हैं या फिर ताजा ताजा उनकी प्रसव प्रक्रिया हुई है। वे यहां पहुंचकर दौड़ के लिए समय मांगती हैं। चार दिन में ऐसी एक दर्जन अभ्यर्थी पहुंची हैं। वहीं, सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति द्वारा अलीगढ़ की ऐसी एक महिला अभ्यर्थी का लिखित आवेदन पत्र पोस्ट किया है, जिसमें युवती की ओर से भर्ती बोर्ड से समय मांगा है। उसके साथ-साथ उसी तरह के दो अनुरोध उसी पोस्ट की टिप्पणी में शामिल हुए हैं।

युवती के लिखित पत्र में साफ उल्लेख है कि वह अलीगढ़ में 12 फरवरी को दौड़ के लिए आमंत्रित है। मगर आठ माह की गर्भवती होने के चलते नहीं आ सकती। उसे समय दिया जाए। मगर नियम के अनुसार इन्हें बताया जा रहा है कि वे भर्ती बोर्ड में जाकर अपना प्रत्यावेदन दें। वहीं से उन्हें समय दिया जा सकता है। हां, यहां परीक्षा जारी रहने 27 फरवरी तक समय दिया जा सकता है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई