Jammu Kashmir: 40 से ज्यादा उम्र, फिर भी लगा रहे चौके-छक्के; लीजेंड मास्टर्स टी-20 की शानदार शुरुआत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जम्मू में लीजेंड मास्टर्स अंतर राज्य वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें 40 से ऊपर के खिलाड़ी जोश और जुनून के साथ भाग ले रहे हैं, और विदेशों से आए भारतीय भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

Jammu Kashmir: More than 40 years old, still hitting fours and sixes; Great start to Legend Masters T20

जम्मू के एमए स्टेडियम में शुक्रवार को लीजेंड मास्टर्स अंतर राज्य वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। इसमें प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, गुजरात मुम्बई सहित अन्य देशों में बसे भारतीय भी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें सभी खिलाड़ियों की आयु 40 से अधिक है। फिर भी जज्बा देखते बनता है।

ये जोश के साथ चौके और छक्के जड़ रहे हैं।आयोजन वैटेरन क्रिकेट एसोसिएशन जम्मू कश्मीर व आबकारी विभाग सहित अन्य संस्थाओं की ओर से किया गया है। प्रतियोगिता में शुरुआती मैच वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन जेएंडके इलेवन (वीसीएजेके इलेवन) और राइसिंग स्टार दिल्ली वेटरन टीम (दिल्ली वेटरन) के बीच खेला गया।

दिल्ली वेटरन के कप्तान सतीश सराफ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धुआंधार बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के साथ मैच की शुरुआत की गई। पहली पारी के दौरान दिल्ली वेटरन ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। दिल्ली वेटरन के लिए सागर ने 32 सतीश 17 और सुबोध ने 14 रन बनाए। वीसीएजेके इलेवन से कप्तान विवेक सूरी प्रतिद्वंदी टीम के 4 विकेट लिए, जबकि रत्नेश पुरी और नज़र ने 2-2 विकेट लिए।

पारी की समाप्ति पर दिल्ली वेटरन ने वीसीएजेके इलेवन के जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी की शुरुआत में ही वीसीएजेके इलेवन के खिलाड़ी अमित 4 रन पर आउट हो गए। फिर सुनील शर्मा और जमील ने आक्रामक शानदार पारी खेलते हुए जमील ने 26 रन बनाए। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए दिल्ली वेटरन्स की ओर से वीरेन पटेल, सुबोध और शेखर पाठक ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों में जीत की जद्दोजहद के चलते लीजेंड मास्टर्स अंतरराज्यीय वेटरन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले मैच में वीसीएजेके इलेवन ने दिल्ली वेटरन को हरा दिया। शानदार गेंदबाजी के लिए विवेक सूरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यूके (यूनाइटेड किंगडम) लीजेंड मास्टर्स वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने आए 61 वर्षीय विरेन पटेल ने बताया कि वह गुजरात से हैं, लेकिन कई साल से यूके में रहते हैं। 15 साल की उम्र में वह विदेश चले गए थे। बचपन से क्रिकेट का शौक था, लेकिन पढ़ाई और नौकरी के चलते कुछ देर क्रिकेट से दूरी सहन करनी पड़ी।

फिर एक दिन यूके में ही वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा बने और फिर से क्रिकेट के नजदीक हो गए। उन्होंने बताया कि वह लगभग 20 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। वीसीए के बैनर तले भारत की तरफ से काफी मैच खेल चुके हैं। विरेन ने बताया कि वह विदेश से भारत सिर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आए हैं। हाथ में चोट लगी, पर क्रिकेट के आगे यह कुछ नहीं है।

दिल्ली से आए 57 साल के जी एय हैरी की कहना है कि वेटरन क्रिकेट इंडिया (वीसीआई) का गठन पहले केवल 50 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी के लिए किया गया था, लेकिन कोरोना काल के बाद इसकी आयु सीमा 40 कर दी गई, ताकि ज्यादा लोग इससे जुड़े। हैरी ने कहा कि क्रिकेट उनके लिए जिंदगी है।

वह दिल्ली में मेन और वूमेन क्रिकेट क्लब चलाते हैं और युवा खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते हैं।जम्मू से दिल्ली बसे सागर टिक्कू ने कहा कि वह दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। भाग दौड़ भरी दिनचर्या से सप्ताह के दो दिन 4 घंटे दोस्तों के साथ क्रिकेट के लिए निकालते हैं। इससे हफ्ते भर की थकान उतर जाती है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई