Aligarh News: टिर्री में सवारियों का सामान चोरी करने में दो दबोचे, सोने के हार और अंगूठी बरामद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पूनम ससुराल से अपने मायके सासनी हाथरस के बिजहारी जा रही थी। क्वार्सी से टिर्री में जाते समय तीन युवक पहले से सवार थे। रास्ते में उन्होंने महिला के बैग से सोने का हार और सोने की अंगूठी चोरी कर ली।

अलीगढ़ की सासनी गेट पुलिस ने टिर्री में सवार यात्रियों के सामान से कीमती सामान चोरी करने वाले दो आरोपी दबोचे हैं। इनको बुलंदशहर की महिला के जेवरात चोरी के मामले में पकड़ा गया है। इनके पास से टिर्री के अलावा हथियार भी मिले हैं। इनके एक साथी को अभी पुलिस तलाश रही है।

14 फरवरी को सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि ये घटना 9 फरवरी की है। बुलंदशहर पहासू के गांव कमौना की पूनम ससुराल से अपने मायके सासनी हाथरस के बिजहारी जा रही थी। क्वार्सी से टिर्री में जाते समय तीन युवक पहले से सवार थे। रास्ते में उन्होंने महिला के बैग से सोने का हार और सोने की अंगूठी चोरी कर ली।

मामले में मुकदमे के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को मथुरा रोड से सद्दाम खंदारी गढ़ी हाथरस हाल जीवनगढ़ क्वार्सी व राज मोहम्मद दानगढ़, डिबाई बुलंदशहर हाल आजाद नगर क्वार्सी को सीसीटीवी की मदद से दबोच लिया। इस बीच इनका साथी बिट्टन उर्फ चाद फरार हो गया। इनके पास से चोरी किया गया सोने का हार, सोने की अंगूठी के अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त टिर्री, तमंचा कारतूस मिले  हैं। इन्होंने पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं स्वीकारी हैं। इन पर मुकदमे भी दर्ज हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई