Delhi : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 704 लोगों के भेजे फोटो, अब मिलेगा 50 हजार रुपये का ईनाम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ वाहन मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं डॉ. मयूर कुमार को 50 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

Delhi: Sent photos of 704 people who broke traffic rules, now will get reward of 50 thousand

ल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक प्रहरी बने जनकपुरी में रहने वाले डॉ. मयूर कुमार ने अक्तूबर, 24 से अब तक राजधानी की सड़कों पर नियम तोड़ने वाले 704 लोगों के फोटो पुलिस को भेजे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ वाहन मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं डॉ. मयूर कुमार को 50 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा। एक सितंबर, 24 से जब से ट्रैफिक प्रहरी सिस्टम शुरू किया गया है, तब से लेकर अब तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सबसे ज्यादा लोगों के फोटो डॉ. मयूर कुमार ने भेजे।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (ट्रैफिक) सत्यबीर कटारा ने बताया कि दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फिर से ट्रैफिक सेंनिटल पॉलिसी लागू की है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने वर्तमान एप को 1 सितंबर से ट्रैफिक प्रहरी के रूप में लॉन्च किया है। इससे आम लोगों को ट्रैफिक या पार्किंग से जुड़ी हुईं समस्याओं और नियमों के उल्लंघन आदि की शिकायत करने के लिए एक मंच उपलब्ध हुआ है। ये ट्रैफिक प्रहरी (आम नागरिक) दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आंख और कान के रूप में मदद कर रहे हैं।

हर महीने दिया जाता है ईनाम
ट्रैफिक प्रहरी के लिए मासिक अवाॅर्ड पॉलिसी भी शुरू की गई है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक प्रहरियों को उनकी गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन के मामले संज्ञान में लाने पर अंक दिए जाते हैं, जिसके आधार पर फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फोर्थ कैटेगरी के लिए नकद राशि प्रदान की जाती है। पहले स्थान वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान वाले को 25 हजार, तीसरे वाले को 15 हजार और चौथे नंबर पर आने वाले को 10 हजार रुपये के रूप में इनाम दिया जाता है।

ऐसे बन सकते हैं प्रहरी
आम लोग एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस प्लेटफॉर्म यूजर एप स्टोर में जाकर ट्रैफिक प्रहरी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। अपने मोबाइल नंबर के जरिये लोग इस योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंजीकृत कर सकते हैं। इस नंबर के जरिये ही एप पर सभी तरह के यातायात नियमों से जुड़े उल्लंघन संबंधी वीडियो और फोटो आदि को अपलोड किया जाता है।

इनकी कर सकते हैं शिकायत
दिल्ली की जनता मोबाइल एप के जरिए टैक्सी चालकों के दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, खराब नंबर प्लेट, जिगजैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, अनुचित तरीके से पार्किंग, गलत साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग, येलो और स्टॉप लाइन का उल्लंघन, दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग आदि की शिकायतें की जा सकती हैं।

पैसों के लिए नहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए भेजते हैं फोटो
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सबसे ज्यादा लोगों के फोटो भेजने वाले डाॅ. मयूर कुमार ने बताया कि वह रात को अस्पताल में नौकरी करते हैं। दिन में जब समय मिलता है और सड़क पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होती तो उन पर जगहों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के फोटो खींचकर भेज देते हैं। उनका कहना है कि वह पैसों के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए फोटो भेजते हैं, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें। कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से परिचय पत्र देने की मांग की है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई