फटकार: सरकारी फाइलों में कप के निशान, कागजों में नमकीन, अभिलेखों के पन्ने मिले कटे-फटे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

निरीक्षण में जरूरी दस्तावेजों, फाइलों में कप के निशान और कागजों में नमकीन के दाने मिले। विभागों में छह-छह महीनों से अफसर संबंधित प्रकरण में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, फाइलों को दबाए बैठे हैं।

प्रशासनिक सुधार विभाग के उप मुख्य निरीक्षक पंकज सक्सेना ने 14 फरवरी को पंचायत राज विभाग और नलकूप विभाग का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रखरखाव से लेकर विभागों की कार्यशैली और कार्रवाई को जांचा। निरीक्षण में उन्हें जरूरी दस्तावेजों, फाइलों में कप के निशान और कागजों में नमकीन के दाने मिले। पता चला कि विभागों में छह-छह महीनों से अफसर संबंधित प्रकरण में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, फाइलों को दबाए बैठे हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जांच आख्या मांगी है।

पंकज सक्सेना राजकीय कार्यालयों के निरीक्षण पर है। उन्होंने पंचायत राज विभाग व नलकूप विभाग के अभिलेखों को जांचा। इस दौरान अभिलेखों का रखरखाव सही नहीं मिला। उन्होंने बाबुओं की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। 20 से 25 मामले ऐसे मिले, जिन पर छह माह से कार्रवाई लंबित है, जबकि नियमानुसार 90 दिन में कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर संबंधित जांच अधिकारी को चेतावनी दी गई है।

नलकूप खंड में अधिशाषी अभियंता द्वारा नलकूपों के निरीक्षण में मिली खामियों को दूर नहीं कराया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई करने को कहा। शनिवार को उद्यान विभाग और उप निबंधन कार्यालय का निरीक्षण होना है।

धनसारी का कचरा केंद्र बना डंपिंग ग्राउंड
डिप्टी सीआईओ पंकज कुमार सक्सेना ने 14 फरवरी को पंचायत सचिवालय सिकंदरपुर का निरीक्षण किया। सचिवालय में बेहतर व्यवस्था और बाग देखकर उन्होंने संतोष जाहिर किया। उन्होंने प्रधान कल्पना सिंह को प्रोत्साहित किया। इसके बाद धनसारी के कचरा कंचन केंद्र को देखा, जो डंपिंग ग्राउंड बना हुआ था। यहां कूड़े का ढेर देख सचिव को जमकर फटकार लगाई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई