रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सुरत गुजरात प्लानेट न्यूज़
कबाड़ी वाले ने छत से फेंका और महिला पर गिरी पानी की टंकी…
सूरत में एक कबाड़ी वाला ने एक घर के कबाड़ में पड़ी पानी की टंकी छत से फेंकी और वह नीचे से निकल रही महिला पर गिर गई. लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वायरल वीडियो 10 अक्टूबर की सुबह का बताया जा रहा है.
सूरत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कबाड़ी वाला ने छत से कबाड़ में पड़ी पानी की टंकी फेंक दी. टंकी गिरते ही महिला उसमें पूरी तरह से ढक गई. यह देख हर कोई हैरान रह गया. लेकिन अच्छी बात यह रही कि महिला सुरक्षित बाहर निकल आई.वायरल वीडियो डिंडोली इलाके की मासी रेजीडेंसी सोसायटी का है. यहां एक कबाड़ी वाला ने एक घर के कबाड़ में पड़ी पानी की टंकी छत से फेंकी और वह नीचे से निकल रही महिला पर गिर गई. लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वायरल वीडियो 10 अक्टूबर की सुबह का बताया जा रहा है.