बहराइच एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के बच्चों को राष्ट्रपति से मिलकर बातचीत करने का मौका मिलेगा 15 अगस्त को।
एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय बोझिया के हैं विद्यार्थी।
बहराइच। जिले में संचालित होने वाले एकलव्य विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले जनजातीय समुदाय के बच्चों को 15 अगस्त समारोह में शामिल होने का मौका मिल रहा है। इन सात छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति से मिलकर उनसे बात करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इन सभी को जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को लाल किला नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय बोझिया बहराइच में अध्ययनरत जनजाति समुदाय के सात छात्र-छात्राओं को शामिल होने का मौका मिला है। इन सभी को जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। नई दिल्ली जाने वाले बच्चों को भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु से वार्तालाप व ग्रुप फोटो शूट कराने का अवसर भी मिलेगा। स्वतंत्रता समारोह में जाने वाले छात्र-छात्राओं के वाहन को जिलाधिकारी मोनिका रानी 12 अगस्त को कलेक्ट्रेट बहराइच से रवाना करेंगी।
अंकुर मिश्र