कैबिनेट मंत्री ने 9 वृहद गो संरक्षण केंद्रों का किया लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री ने 9 वृहद गो संरक्षण केंद्रों का किया लोकार्पण
के पशुपालन विभाग द्वारा बरेली के सुभाष इंटर कॉलेज आंवला में 09 वृहद गो संरक्षण केंद्रों का भव्य लोकार्पण किया गया।
▶️नवनिर्मित गौशालाएं तहसील आंवला के विकास खण्ड मझगवां के ग्राम अनिरूद्धपुर
विकास खण्ड रामनगर के ग्राम मऊचन्द्रपुर
विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम सिकोड़ा
तहसील फरीदपुर के ग्राम करतौली
विकास खण्ड कुऑटांडा के शेखापुर
तहसील सदर विकास खण्ड क्यारा के ग्राम मानपुर अहियापुर
तहसील बहेड़ी के ग्राम अम्बरपुर
विकास खण्ड दमखोदा के ग्राम बांसबोझ
▶️तहसील मीरगंज के ग्राम चुरई दलपतपुर में निर्मित की गयी हैं।
प्रत्येक गौशाला एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनायी गयी है, जिसमें प्रति गौशाला 300 गौवंशों को रखने की क्षमता है।