युवती के अपहरण के बाद हुआ बवाल, पुलिस की जीप तोड़ी, आरोपी के घर में की तोड़फोड़
बरेली ।उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हिंदू लड़की के अपहरण के बाद बड़ा बवाल हो गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के आरोपी युवक के घर में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने घर के सामान को भी आग के हवाले कर दिया।
वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची सिरौली थाना पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस जीप में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद शांति-व्यवस्था स्थापित करते के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस बल को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। खबर के मुताबिक, 28 जुलाई को गांव के रहने वाले सद्दाम ने लड़की का अपहरण कर लिया था। इस मामले की शिकात पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस लड़की को जयपुर से बरामद कर परिवार को सौंप दिया था।
इतना ही नहीं, आरोपी युवक सद्दाम को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद भी ग्रामीणों में गुस्सा कम नहीं हुआ। आरोप है कि पुलिस ने वक्त पर कोई एक्शन नहीं लिया और एक्शन लिया भी तो इसे प्रेम प्रसंग बताकर खारिज कर दिया था। हालांकि, इस मामले में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कार्रवाई भी की है।
उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी और क्षेत्र प्रभारी समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 30 जुलाई को सिरौली थाना क्षेत्र के शिवपुर चंद्रपुर गांव के एक व्यक्ति की 20 वर्षीय बेटी का पड़ोसी सद्दाम ने अपहरण कर लिया।
हालांकि, पुलिस ने युवती को जयपुर से बरामद कर 2 अगस्त को परिजनों को सौंप दिया। इसी बीच शुक्रवार रात स्थिति तब और बिगड़ गई जब ग्रामीणों ने सद्दाम के घर को घेर लिया। उन्होंने घर को जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल के पहुंचने से वे नाकाम हो गए। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य और गांव में शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर किया गया है। वहीं, लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा, बर्बरता की घटना के संबंध में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। अपहरण और उसके बाद की हिंसा दोनों को लेकर जांच जारी है।