Bihar Police: सिपाही भर्ती परीक्षा में लागू होगा एंटी पेपर लीक कानून; पिछली बार परीक्षा के समय पहुंचे थे उत्तर Bihar Police Constable
Bihar Police: सिपाही भर्ती परीक्षा में लागू होगा एंटी पेपर लीक कानून; पिछली बार परीक्षा के समय पहुंचे थे उत्तर
Bihar Police Constable : आईपीएस संजीव सिंघल के अध्यक्ष काल में पिछले साल हुई बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के दौरान परीक्षा भवन में प्रश्नपत्र के साथ उत्तर भी पहुंच गए थे। नए अध्यक्ष ने इस बार की परीक्षा में एंटी पेपर लीक कानून के लागू होने की बात कही है।दूध का जला छाछ भी फूंक कर पीता है… कुछ इसी तर्ज पर इस बार बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा ली जाएगी। सिपाही भर्ती परीक्षा में वही कानून लागू होगा, जो पिछले महीने बिहार विधानमंडल से पास हुआ है- एंटी पेपर लीक कानून। रिटायरमेंट के बाद केंद्रीय चयन (सिपाही भर्ती) पर्षद के अध्यक्ष बनाए गए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजीव कुमार सिंघल के राज में पिछले साल परीक्षा शुरू हुई तो प्रश्नपत्र का हल तैयार होकर परीक्षा भवन में पहुंचा मिला था। एक नहीं, कई जगह मिला।इतनी तरह की गड़बड़ी सामने आई, लेकिन केंद्रीय चयन पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष एसके सिंघल ने इन सभी बातों को नकारते हुए कोई कार्रवाई नहीं की।
Anand Mohan Jha
Planet News