Taj Hotel in Jharkhand: झारखंड में भी बनेगा आलीशान ताज होटल, हेमंत सोरेन ने कहा- राज्य को मिलेगी वैश्विक पहचान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे सभी की भागीदारी से झारखंड को एक नई पहचान देना चाहते हैं। इसके लिए सरकार गठन के साथ ही आंतरिक संसाधनों का बेहतर से बेहतर सदुपयोग और यहां की प्रतिभाओं को तराशने के लिए एक-एक कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सोरेन बुधवार को झारखंड मंत्रालय सभागार में ताज होटल निर्माण को लेकर एमओयू के दौरान यह बातें कहीं।
हेमंत सोरेन बुधवार को झारखंड मंत्रालय सभागार में नगर विकास एवं आवास विभाग तथा द टाटा इंटरप्राइजेज की अनुषंगी इकाई ‘द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड’ के बीच ताज होटल निर्माण को लेकर एमओयू के दौरान लोगों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि इसके लिए लंबे समय से प्रयास जारी था, जो अब साकार हो रहा है। ताज होटल स्थापित होने से पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे झारखंड को वैश्विक पहचान मिलेगी।झारखंड को खनिज संसाधनों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन यहां खनिज के अलावा अन्य कई संसाधन हैं, जो राज्य को आगे ले जाने के लिए काफी है।
Anand Mohan Jha
Planet News