Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने की राष्ट्रपति से मुलाकात,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना सातवां बजट (Union Budget 2024 Live) पेश करेंगी, जो 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। वो सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संकेत दिया है कि वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए कदमों की घोषणा करेंगी, जो देश के विकास इंजन का एक हिस्सा हैं। एमएसएमई को राहत मिलने से रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण (Manufacturing) में खास तौर पर वृद्धि की गुंजाइश है।
बजट (Union Budget 2024) पेश होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, “यह बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है। हमारे पास जो पांच साल हैं, यह बजट उस यात्रा की दिशा तय करेगा।
आनंद मोहन झा
Planet News