शुरुआती दो दिन में मप्र में नए कानूनों की धाराओं 855 एफआईआर दर्ज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एक जुलाई से लागू भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के अंतर्गत प्रदेश में पहले दिन एक जुलाई को 378 और दूसरे दिन दो जुलाई को 477 प्रकरण कायम किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रकरण कायम करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। प्रदेश के सभी 11 जोन की सभी रेंज में नए कानूनों के अंतर्गत एफआइआर दर्ज की जा रही है। पहले दिन सर्वाधिक एफआईआर भोपाल पुलिस आयुक्त के क्षेत्र अंतर्गत थानों में कायम की गई थी, जिनकी संख्या 35 थी। दूसरे दिन उज्जैन जिले में सर्वाधिक 29 एफआईआर दर्ज की गईं।

वहीं प्रदेशभर में ई-एफआईआर की संख्या भी बढ़ी हैं। पूरे प्रदेश में दो दिन के भीतर 98 ई-एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीसीटीएनएस के अनुसार, एक जुलाई को 53 और दो जुलाई को 45 ई-एफआईआर दर्ज की गईं।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई