वीडियो कॉल के जरिए पैसे ठगने वाले5 साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पिछले आठ महीने से साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में लगे गिरिडीह पुलिस को इस बार बेहद जबरदस्त सफलता हाथ लगी. अलग-अलग थाना इलाकों के रहने वाले इन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के खंडोली डैम से पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी दिलीप मंडल देवघर के केंदुआताड़ गांव का है. इस अपराधी के बैंक खाते में कुल 50 लाख तथा इसके पिता के खाते में भी कुल 50 लाख जमा है. बाप बेटे के कुल पांच बैंकों में खाते हैं. एसपी ने बताया गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2बाइक, 7 मोबाइल, 8 सिम कार्ड और 5 एटीएम कार्ड मिले.

अपराधी किसी भी लड़की का इस्तेमाल कर किसी युवा को कॉल करते. और न्यूड वीडियो कॉल कर उससे पैसे ठगते.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई